99 का चक्कर । विकास के सूत्र 2/21
10 Min•Positive Thought
जीवन में आनंद पाने के लिए किस चीज़ की आवश्यकता है? कितना धन हो, कितना बड़ा घर हो कैसा वैभव हो, तब हम आनंदित होंगे? आश्चर्य की बात यह है की, कुछ लोगों के पास सब कुछ है फिर भी दुःखी हैं और अन्य लोगों के पास कुछ भी नहीं है फिर भी सुखी हैं। इसका मतलब यह है की आनंद बाहर की वस्तुओं पे निर्भर नहीं करता, यह तो हमारे सोच का परिणाम है।
