जीवन के कठिन समय में भी ये ना भूलें । Life Transformation Challenge 11/21
12 Min•Anger Management
यह तो बिलकुल सत्य है कि हर मनुष्य की जिन्दगी में कठिनाइयाँ आती है और कठिनाइयों का सामना करना इतना आसान नहीं होता है। हमें हर चीज़ का ज्ञान रहता है, क्या सही है, क्या ग़लत है। लेकिन उस ज्ञान का उपयोग अगर हम अपने जीवन में सही सही कर ले तो जीवन ख़ुशहाल बन जाए। एक पंडित जी कैसे दरिद्रता के कारण पथ भ्रष्ट हो रहे थे लेकिन उनके पास ज्ञान को उपयोग करने की कला थी तो वो बुरे कर्म करने से कैसे बच गए, ये विडीओ से जानें।
