कम समय में ज़्यादा काम कैसे करें ? विकास के सूत्र 16/21
10 Min•Practice
जीवन में प्रभुत्व प्राप्त करने का आधार है अभ्यास। Practice makes perfect, किंतु हम लोग जानते हुए भी आलस्य और लापरवाही कर देते हैं। अपने अंदर जो गुणों का विकास करना है, जो विचार प्रवृत्ति को अंदर स्थापित करना है, मन की शुद्धि करनी है उसका प्रयास करो। उसका अभ्यास करो।
