मन की मत सुनो । Life Transformation Challenge 14/21
9 Min•Mind Management
हमारा यह मन इतना महत्त्वपूर्ण है, अब हम लोग अनुभव करते ही हैं, की सुख और दुःख की अनुभूति मन की अवस्था से होती है। किंतु इतना ही नहीं शास्त्रों ने कहा की जहाँ आपका मन है वहीं पर आप हैं। हम भले मंदिर में बैठे हों, किंतु यदि मन वेश्यालय में है, तो हमें वेश्यालय का फल मिलेगा मंदिर का नहीं।
