मूड ऑफ़ है, क्या करूँ ? विकास के सूत्र 3/21
9 Min•Grace
हम लोग जीवन में आनंदित होने की कला को सीख रहे हैं। दुःखी रहने के लिए किस चीज़ की आवश्यकता हैं? किसी भी चीज़ की नहीं। केवल दुःखमय विचार आपने अंदर उत्पन्न करें तो हम दुःखी हो जाएँगें । इसी प्रकार सुख प्राप्ति के लिए कौनसी वस्तु की अपेक्षा है, जानिए इस प्रवचन में स्वामीजी के द्वारा विकास के सूत्र भाग ३ में।
