प्रत्येक गलती हमें कुछ सीखाती है । Life Transformation Challenge 20/21
10 Min•Success
इस मानव जीवन के दो ही पक्ष हैं, हानि-लाभ, निंदा-स्तुति, सुख-दुःख, सफलता-असफलता, किंतु सकारात्मक विचारधारा के लोग कहते हैं कि, असफलता नाम की कोई चीज़ है ही नहीं, या तो सफलता मिलती है या हम सीखते हैं। तात्पर्य कि, अगर हमको असफलता मिली तो हम उससे सीख कर आगे चलें किन्तु, अगर हम निराश हो गए तो हम रुक जाएँगे। इस वीडियो में स्वामीजी से जानते हैं की आशावादी होना कितना लाभकर है एवं स्कॉटलैंड के किंग ब्रूस ने मकड़ी से क्या सीख ली।
