सुख या दुःख आपके हाथ । विकास के सूत्र 10/21
8 Min•Self Control
हमारा मन कष्ट से भागना चाहता है। संसार की पहेली ये है की जो चीज़ वास्तव में लाभदायक है वो श्रेय होता है। अभी कष्ट सहन करो बाद में आनंद में रहो। यही तो जीवन का संघर्ष है। हमारी इंद्रियाँ और हमारा मन एक बिगड़े हुए छोटे बच्चे के समान है जो immediate सुख चाहते हैं और दूसरी तरफ़ हमारी बुद्धि का विवेक कहता है की नहीं भई long term सुख को सोचना चाहिए।
