आसान है कर्मयोग । Life Transformation Challenge 9/21
10 Min•Karm Yog
कर्मयोग क्या है? ये बहुत ही सुंदर सिद्धांत है। जिसको बिरला ही समझता है।किंतु सम्पूर्ण विश्व में ये कर्मयोग ज्ञान की देन हमारे वैदिक ग्रंथों में ही है। कर्मयोग, अर्थात् हम अपने सांसारिक कर्तव्य भी करें, समाज के प्रति अपनी duty भी करें एवं मन को योग में भी रखें। प्रस्तुत प्रवचन में स्वामीजी बता रहे हैं, कर्मयोग कैसे करें।
