हमेशा inspired कैसे रहें । Life Transformation Challenge 16/21
8 Min•Enthusiasm
आत्म विकास एवं जीवन परिवर्तन की यात्रा सहज है अथवा कठिन, यह सब हमारे उत्साह पर निर्भर करता है । यदि हम उत्साहित हैं, प्रेरणा युक्त हैं, तो कठिन समस्या को भी काटते हुए आगे चले जाएंगे और यदि हम निरुत्साहित हैं तो छोटी सी बाधा भी एक पहाड़ के समान दुर्गम प्रतीत होगी। आज हम जहां हैं एवं जहां हम होना चाहते हैं इसके बीच की दूरी जब हमारे लिए असहनीय बन जाए एवं उसे मिटाने की तीव्र लालसा उत्पन्न हो जाए, उसे हम प्रेरित होना कहते हैं। अपने को कैसे प्रेरित करें एवं महर्षि पतंजलि से जानें तीन प्रकार के उत्साही लोगों के बारे में, इस वीडियो के माध्यम से।
