एक विचार आपका जीवन बदल सकता है । Life Transformation Challenge 1/21
8 Min•Positive Thought
जीवन परिवर्तन के अनमोल सूत्र
जीवन परिवर्तन के लिए करना क्या है? अपने विचारों का शृंगार। अपने विचारों की धार का हम सुधार कर लें तो अपने को ऊपर उठा सकते हैं और उसी विचार की धार को विकृत बना देने से हम नरक में गिर जाते हैं। अतः जो व्यक्ति अपने ऊपर अपने जीवन कार्यों पर प्रयत्न करता चला जाएगा सजगता पूर्वक और सही ज्ञान के अनुसार तो उसे अवश्य सफलता मिलेगी।
⚽️ जीवन परिवर्तन करने की एक अनोखी चुनौती - स्वामी मुकुन्दानन्द द्वारा एक ऐसी नवीन प्रवचन शृंखला है, जिसमें आपको जीवन को सुदृढ़ ढंग से आगे बढ़ने के लिए उपयोगी २१ सूत्रों का विवेचन किया गया है ।
🍀आइए, आंतरिक वृद्धि की चुनौती को हम स्वीकार करें। यह प्रण लें कि मनुष्य जीवन मिलने का सम्पूर्ण सदुपयोग हम करेंगे।
