Self Control कैसे बढ़ाएँ? Life Transformation Challenge 5/21
8 Min•Self Control
यदि कहीं आग जल रही हो और आप उसे बुझाने के लिए उसके ऊपर घी डालें, एक क्षण के लिए तो आग प्रतीत होगा बुझ गयी है किंतु उसके बाद द्विगणित होकर भड़क जाएगी। इसी प्रकार से जितना हम इंद्रियों की वासनाओं को पूरा करने में भागते हैं उतना वो आगे बढ़ती जाएगी।अतः संतों ने कहा इनका उपयोग करना है उपभोग नहीं।
