स्वार्थ रहित व्यवहार की आवश्यकता। विकास के सूत्र 7/21
8 Min•Relationships
जीवन में हमारे संबंध और सुंदर कैसे बनें ? इनकी पुष्टि कैसे हो ? इन सम्बन्धों की आधारशिला होती है आदान प्रदान का equation। जहाँ हमारा व्यवहार स्वार्थ युक्त बनता है, रिश्तों में बाधा आती है। और जहाँ हम त्याग, सेवा भाव को महत्त्व देते हैं, उस नाते की पुष्टि होती है। तो समस्या यही है की हमारा स्वार्थपूर्ण व्यवहार।
