भगवान तक पहुंचने का उपाय । आनंद की खोज 20/23
10 Min•Grace
क्या भगवान को कृपा से ही पाया जा सकता है ? क्या यज्ञ, जप, तप आदि से भगवान मिलेंगे ? शास्त्रों में कहा गया है की गुरु के द्वारा भगवान को जान सकते हैं। इसका वास्तविक रहस्य स्वामीजी इस प्रवचन में बता रहें हैं। स्वामीजी, रोचक कथा द्वारा जीवन की जटिल समस्याओं को प्रस्तुत कर, हमको सामान्य स्थिति से, असीम और अनंत भगवान की ओर बढ़ने में प्रेरित करते हैं।
