दुःख क्यों है ? आनंद की खोज 6/23
11 Min•Soul
जिस प्रकार 2 प्लस 2, 4 के स्थान पर 5 लिखें तो आगे जाके सब गणित गलत निकलेगी, उसी प्रकार आत्मा के सही नातेदार भगवान को न मानकर, संसार के नातेदरों को अपना मानने पर, हमको शरीर सम्बन्धित दुःख मिलतें हैं।
इन आनंद की खोज श्रृंखला वीडियोज के द्वारा, हमारे जीवन के आधारभूत प्रश्नों के उत्तर पर विस्तृत प्रकाश डाला जायेगा। हम क्या चाहते हैं? हमको लक्ष्य की प्राप्ति कैसे होगी? हमें अनंत एवं असीम आनंद कैसे प्राप्त होगी? इत्यादि प्रश्नों का समाधान किया जायेगा।
