ईश्वर हमारे कर्म कराता है क्या ? आनंद की खोज 23/23
12 Min•Vedas
भगवान हमारे कर्म के कर्ता नहीं हैं, वे केवल हमको कर्म करने की शक्ति देता है। अब हम उस शक्ति का किस प्रकार उपयोग करते हैं , वो हमारे ऊपर निर्भर है। आनन्द की खोज प्रवचन श्रृंखला में , स्वामी मुकुन्दानन्द ने, जीवन को सही तरीक़े से कैसे जिया जाये , वास्तविक आनन्द कहाँ है और इस अनन्त आनंद की प्राप्ति कैसे होगी, इत्यादि प्रश्नों पर प्रकाश डाला है।
