माँ दुर्गा ने ली आदि शंकराचार्य की परीक्षा
6 Min•Adi Shankaracharya
शंकराचार्य केवल निराकार ब्रह्म के उपासक नहीं थे, बल्कि रसिक संत भी थे। काशी में एक घटना के माध्यम से माँ दुर्गा ने उन्हें शक्ति के वास्तविक स्वरूप का बोध कराया। इस प्रेरक कथा में जानिए कैसे शंकराचार्य ने सौंदर्यलहरी और आनंदलहरी की रचना की।
Adi Shankaracharya was not just a philosopher of the formless Brahman, but also a Rasik saint. In Kashi, a divine vision of Maa Durga revealed to him the true mystery of Shakti. Learn how this event inspired the creation of Saundarya Lahari and Ananda Lahari by Adi Shankaracharya.
