मन को शांत कैसे करें ? Mind Management Challenge 12/21
10 Min•Mind Management
मन की उलझन को कैसे दूर करें? Mind Management Challenge Episode 12 जैसा हमें संस्कार मिलते हैं, जैसे विचार हमारे अंदर उत्पन्न होते हैं, वही गुण वृत्ति हमारे अंदर बलवत्ति हो जाती है। प्रत्येक जीव माया के ३ गुणों से प्रभावित है । और इसका परिणाम क्या होता है? हमारा मन माया से निर्मित है, और ये माया भगवान की शक्ति है जो त्रिरंगी है। यही गुण वृत्ति के कारण संसार में झगड़ा, अशांति, Tension सब होते रहते हैं। ये गुण वृत्ति क्या है और इसे कैसे control किया जाए स्वामी मकुन्दानन्द Mind Management Challenge के 12 वें Episode में बताते हैं।
