साधना और भगवत कृपा । आनंद की खोज 21/23
7 Min•Grace
यदि भगवत कृपा से ही भगवान को पाया जा सकता है, तो फिर साधना की क्या आवश्यकता है? जैसे किसी वास्तु को देखने के लिए आँख एवं प्रकाश दोनों की अपेक्षा है, उसी प्रकार भगवत प्राप्ति हेतु भगवान का अनुग्रह एवं हमारी साधना दोनों की आवश्यकता है।
