भगवान की शक्ति । आनंद की खोज 17/23
10 Min•Vedas
आनंद की खोज कि इस यात्रा में जब हम निकले, तो हमें यह ज्ञात हुआ की वास्तविक आनंद जो हम चाहतें हैं वह किसी विशुद्ध तत्त्व से ही प्राप्त हो सकता हैं। विशुद्ध तत्त्व केवल भगवान हैं। अतएव भगवान को पाने पर ही हम आनंदित होंगे। यह आनंद मायिक सुखों की तरह क्षणिक एवं घटमान नहीं है।
