हम संसार में क्यों आए ? आनंद की खोज 4/23
8 Min•Happiness
हम सब आनंद के लिए प्रयत्नशील हैं। किन्तु अनंत जन्म के अनवरत प्रयत्न के पश्चात भी, हमें आनंद का लवलेश भी प्राप्त नहीं हो सका। हम मायारूपी अंधकार में प्रकशरूपी आनंद (भगवान) को खोज रहे हैं, इसीलिए हमें असीम आनंद प्राप्त नहीं हो पाया। हम संसार में इसीलिए आये की हम उस परम चरम आनंद अथवा भगवन को प्राप्त कर सके।
इन आनंद की खोज श्रृंखला वीडियोज के द्वारा, हमारे जीवन के आधारभूत प्रश्नों के उत्तर पर विस्तृत प्रकाश डाला जायेगा। हम क्या चाहते है? हमको लक्ष्य की प्राप्ति कैसे होगी? हमें अनंत एवं असीम आनंद कैसे प्राप्त होगी? इत्यादि प्रश्नों का समाधान किया जायेगा।
