राम सीता प्रथम मिलन । रामायण 15/38
8 Min•Ramayan
राम और सीता एक-दूसरे के दिव्य दर्शन से कैसे मोहित हो गए?
पुष्प वाटिका में सीता जी ने जब प्रथम बार श्रीराम को देखा, तो वे उन पर मोहित हो गईं और मन ही मन पार्वती माता से प्रार्थना की कि उन्हें श्रीराम ही पति रूप में प्राप्त हों।
उधर, श्रीराम, लक्ष्मण और महर्षि विश्वामित्र स्वयंवर में सम्मिलित होने के लिए आगे बढ़ते हैं।
इस अमर प्रेम कथा को स्वामीजी की वाणी में अवश्य सुनें।
How Ram and Sita were spell bound by the divine darshan of each other? How Sita falls in love with Lord Ram at first sight in Janaka's vatika and prays to Parvati that she may get Lord Ram as her husband and how Ram, Laksman and Sage Vishvamitra proceed to attend the swayamvara. Listen to this immortal tale by Swamiji.
