आदि शंकराचार्य जी की जीवनी एवं शिक्षा । Adi Shankaracharya's life and teachings

57 MinAdi Shankaracharya

आदि गुरु शंकराचार्य जी का अज्ञात द्वेत सिद्धान्त? बौद्ध धर्म से लोगों को सनातन धर्म में पुनः परिवर्तित करने वाले आदि गुरु शंकराचार्य जी का योगदान अमूल्य और अविस्मरणीय रहा है, जिसको मानव मात्र युगों युगों तक स्मरण रखेगा। भगवान शंकर ही ब्राह्मण शंकराचार्य जी के रूप में कलियुग में सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने के लिए धरती पर अवतरित हुए। उन्होंने इस तरह से योजना बनाई कि कई शिष्यों को परिपक्व किया ताकि वह जगह-जगह जाकर अद्वैतवाद का प्रचार करें। क्या शंकराचार्य जी मात्र अद्वैतवादी थे या वह भगवान के साकार स्वरूप की भी उपासना करते थे? क्या शंकरजी ने स्वयं शंकराचार्य जी के अद्वैतवाद सिद्धान्त का खण्डन किया था? क्या माँ दुर्गा ने दिए थे शंकराचार्य जी को दर्शन? उनसे जुड़े ऐसे ही अज्ञात तथ्यों को जानने हेतु स्वामी मुकुन्दानन्द जी के वाणी से आदि शंकराचार्य जी की जीवनी एवं शिक्षा का श्रवण करें।