अच्छा बनने के लिए मैं क्या कर सकता हूँ 🤔 । Golden Rules 2/21
11 Min•Success
मान्यताएँ ही आपको बनातीं हैं जीवन में सफल या असफल एक महिला अक्सर स्वप्न देखती थी कि एक राक्षस आकर उसको परेशान करता था। लेकिन एक दिन स्वप्न इतना भयानक हो गया कि राक्षस उसका पीछा करने लगा और महिला अपनी जान बचाने के लिए भागती रही। मगर उसके सामने एक पहाड़ आ गया और आगे जाने का कोई मार्ग न बचा, तब वह घूमी और राक्षस से पूछी कि अब तुम मेरे साथ क्या करोगे? राक्षस ने कहा यह तो तुम पर निर्भर करता है क्योंकि स्वप्न जो तुम्हारा है। आज "गोल्डन रूल्स लिविंग योर बेस्ट लाइफ" शृंखला के दूसरे दिन स्वामी मुकुन्दानन्द इस वीडियो में मान्यताएँ और जीवन में उसके महत्व पर चर्चा करते हैं। वह कहते हैं कि यह संसार इतना जटिल है कि इसका विश्लेषण करना हमारी लघु बुद्धि के बस की बात नहीं है। इसीलिए जीवन में हम जो मान्यताएँ बना लेते हैं फिर उसी के आधार पर हम इस संसार को देखते हैं। आप अगर सोचे कि मुझे सफलता जरूर मिलेगी तो हमारा अवचेतन मन फिर सफलता पाने के लिए प्रयास करता है और फिर सत्य में परिवर्तित हो जाता है। यदि आप मान्यता बना ले कि मैं तो हमेशा असफल ही रहूंगा तो हमारा ही अवचेतन मन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन बन जाता है। हम खाना क्या खाते हैं उसपर बहुत विचार करते हैं लेकिन हमारे अंदर यह मान्यताएँ कहा से आ जाती हैं इसपर ध्यान भी नहीं देते।
