टाइम मैनेज करने का बेहतरीन तरीक़ा । Golden Rules 7/21
13 Min•Time Management
गोल्डन रूल्स फ़ॉर लिविंग योर बेस्ट लाइफ की श्रृंखला में देखें टाइम मैनेज करने का बेहतरीन तरीक़ा। हम अक्सर सप्ताह शुरू होने से पहले वीकली गोल्स सेट करते हैं। जैसे दोस्तों और परिवार के साथ क्वालिटी समय बिताना, व्यायाम करना, रिश्तेदारों से मिलना इत्यादि। लेकिन सप्ताह के अंत में पाते हैं कि कुछ करने का समय ही नहीं मिला। तो लोग प्राय: यह कहते हैं कि हमें समय नहीं मिला। पर यह सरासर गलत मान्यता है। अपितु मूल कारण यह है कि प्रकृति सभी को प्रतिदिन 1440 मिनट्स ही देती है। हम मनुष्य जीवन में जो सबसे ज़्यादा महत्त्वपूर्ण कार्य होते हैं उन्हें प्राथमिकता नहीं देते। क्योंकि वह कार्य आवश्यक होने के साथ ही कठिन भी होते हैं। जिन्हें समय देने और पूर्ण करने से हम कतराते हैं। तो स्वामी मुकुन्दानन्द हमें गोल्डन रूल्स फ़ॉर लिविंग योर बेस्ट लाइफ के अंतर्गत इस एपिसोड में टाइम मैनेजमेंट के बारे में कुछ ज़रूरी तकनीक सीखा रहे हैं। ताकि हम अपने जीवन को सफल बना सकें। वह कहते हैं कि हमारे जीवन में एक चीज़ जो निश्चित है, वह है मृत्यु। यह मृत्यु डाकू के समान है, जो एक दिन हमसे हमारा सब कुछ लूट लेगी। तो इस बात को मन में सदैव रखें कि हमारे जीवन का अंतिम लक्ष्य भगवत्प्राप्ति है। और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी समय अवश्य निकालें।
