अनंत की ओर । आनंद की खोज 3/28
9 Min•Happiness
हम सब सत्-चित्-आनंद भगवान के अंश हैं। इसीलिए हम अनंत जीवन, अनंत ज्ञान एवं अनंत आनंद चाहते है। हमने अनंत संसारी सुखों का भोग किया, परन्तु हम तृप्त नहीं हुए।हम तृप्त कब होंगे? अनंत आनंद कैसे मिलेगा ? इन आनंद की खोज श्रृंखला वीडियोज के द्वारा, हमारे जीवन के आधारभूत प्रश्नों के उत्तर पर विस्तृत प्रकाश डाला जायेगा। हम क्या चाहते हैं ? हमको लक्ष्य की प्राप्ति कैसे होगी? हमें अनंत एवं असीम आनंद कैसे प्राप्त होगी? इत्यादि प्रश्नों का समाधान किया जायेगा।
स्वामीजी द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में ऑक्टूबर से मार्च अनेक कार्यकर्मो जैसे कि, आध्यात्मिक प्रवचन शृंख्ला, भक्तियोग साधना शिविर, योग शिविर, इत्यादि का आयोजन किया जाता है | आप सभी कार्यकर्मो की अधिक जानकारी हमारे वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है ।
