ज्ञान, विश्वास और प्रेम । आनंद की खोज 9/23
8 Min•Surrender
बिना भगवद् ज्ञान के, विश्वास नहीं होगा और बिना विश्वास के प्रेम नहीं होगा। इसलिए भगवान का ज्ञान एवं उनपर विश्वास होने पर ही, ईश्वर प्रेम की प्राप्ति होगी। जैसे एक असली हीरे की अंगूठी का ज्ञान होने पर, उसके प्रति प्रेम भी उतने ही मात्रा का होगा, वैसे ही भगवान के अनंत गुणों एवं उनकी महत्ता को जानने पर, उनसे उतने ही मात्रा में प्रेम भी स्वभाविक हो जायेगा।
इन आनंद की खोज श्रृंखला वीडियोज के द्वारा, हमारे जीवन के आधारभूत प्रश्नों के उत्तर पर विस्तृत प्रकाश डाला जायेगा। हम क्या चाहते हैं? हमको लक्ष्य की प्राप्ति कैसे होगी? हमें अनंत एवं असीम आनंद कैसे प्राप्त होगी? इत्यादि प्रश्नों का समाधान किया जायेगा।
