भगवान हैं या नहीं ? आनंद की खोज 7/23
13 Min•Knowledge
साधारण रसोइया ने कैसे किया एक राजा के संशय का समाधान ? भगवान कौन हैं?, भगवान कहाँ रहते हैं?, भगवान कैसे दिखते हैं? और भगवान क्या करते हैं?
प्रस्तुत आनंद की खोज प्रवचन शृंखला के सातवे भाग में, इन्ही जिज्ञासायों का समाधान रोचक कथा द्वारा किया गया है। आत्मा को आनन्द, केवल अपने अंशी सत्-चित्-आनंद भगवान को प्राप्त करने पर ही मिलेगी। अत: भगवत तत्त्व को जनाना अपरिहार्य है।
इन आनंद की खोज श्रृंखला वीडियोज के द्वारा, हमारे जीवन के आधारभूत प्रश्नों के उत्तर पर विस्तृत प्रकाश डाला जायेगा। हम क्या चाहते हैं? हमको लक्ष्य की प्राप्ति कैसे होगी? हमें अनंत एवं असीम आनंद कैसे प्राप्त होगी? इत्यादि प्रश्नों का समाधान किया जायेगा।
