एक गलत सोच का परिणाम। विकास के सूत्र 1/21
10 Min•Positive Thought
हम लोग जो अपेक्षायें (Expectations) बना लेते हैं और जब संसार उसे पूरा नहीं करता है तो हम निराश हो जाते हैं। परंतु हम भूल जाते हैं कि संसार का मध्य केंद्र हमारी इच्छायें नहीं हैं। जब हम इच्छाओं को थोड़ा ढीला कर देंगे तब हम जान पायेंगे की किसी भी परिस्थिति में हम क्या सोचते हैं ये सदा हमारे सामने एक विकल्प होता है? अधिक जानने के लिए देखे इस विडीओ को।
