सोच जैसा जीवन वैसा । विकास के सूत्र 11/12
7 Min•Motivation
पिछले 70 वर्षों में भारत वर्ष में अरबपतियों की संख्या लगभग एक हज़ार गुना बढ़ गई है। किंतु आपने क्या कभी ये सूचना भी सुनी की सुखी व्यक्ति भी 1000 गुणा बढ़ गए हैं। ऐसा तो नहीं की हम लोग जो वस्तुओं के पीछे भाग रहे हैं ये मात्र एक मृगतृष्णा ही है।
