संकल्प शक्ति । विकास के सूत्र 9/21
7 Min•Determination
जीवन हमारे समक्ष प्रतिक्षण विकल्प प्रस्तुत करता है। ऐसा करें, कि ऐसा करें? यदि हम सही चयन करते हैं तो सफलता और तृप्ति को प्राप्त करते हैं।और यदि ग़लत चयन करते हैं दुःख, शोक और निराशा हाथ लगती है।मात्र चुनने से नहीं, वो चुनने में हम कितनी दृढ़ता से संकल्प लेते हैं इसका महत्त्व होता है।
