संतुष्टि कैसे मिले ? विकास के सूत्र 15/21
8 Min•Inspiration
मनुष्य केवल पैसा नहीं चाहता है। सबकी आंतरिक अभिलाषा है हम ऐसा कार्य करें जिससे संसार में कुछ ना कुछ परिवर्तन आए। लोगों के जीवन में कुछ अंतर आए। तब हम को संतोष मिले। अतः जितना श्रेष्ठ बन सकते हो बनने का प्रयत्न करो। जितना श्रेष्ठ कर सकते हो करने का प्रयत्न करो।तब आनंद की अनुभूति होगी।
