जगद्गुरु रामानुजाचार्य जी की जीवनी एवं शिक्षा । Ramanujacharya's life and teachings
58 Min•Ramanujacharya
🌸 जगद्गुरु रामानुजाचार्य 🙏
विशुद्ध भक्ति का प्रतिपादन करने वाले 'राम के अनुज' आदि गुरु शंकराचार्य जी के बाद जगद्गुरु की उपाधि पाने वाले जगद्गुरु रामानुजाचार्य हुए, जिन्होंने जीव कल्याण हेतु विशुद्ध भक्ति का प्रवाह किया। उन्हें लक्ष्मण जी का अवतार ही माना जाता है, जिस कारण से उनका नाम पड़ा 'राम के अनुज' अर्थात 'रामानुज।' उन्होंने अपने प्रताप से विष्णु भक्ति का प्रतिपादन और खूब प्रचार-प्रसार किया ताकि लोगों को निष्काम भक्ति का सही अर्थ क्या है उसका बोध हो। साथ ही वे पिपासु इसका आस्वादन करके अपना पुरुषार्थ बना सकें। उनकी जीवनी बड़ी ही प्रेरणादायक, कल्याणकारी और रोचक है, जिसको सुनकर आप खुद को उस दिशा में चलते हुए पाएंगे जहां आपके मन में भगवान के प्रति भक्ति एवं भाव का द्वार खुल जायेगा। तो रामानुजाचार्य जी की सम्पूर्ण जीवनी का श्रवण अवश्य करें और साथ ही साथ स्वामी मुकुन्दानन्द हिंदी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
