कालिदास महामूर्ख से महाविद्वान कैसे बनें ? Golden Rules 16/21
13 Min•Motivation
साहस के बल पर सफलता की निरंतर चढ़ते जाएं सीढ़ी! साहस आपके व्यक्तित्व का वह गुण है, जिसके बल पर आप विपरीत परिस्थितियों का सामना करते करते अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते चले जाते हैं। लेकिन अधिकांश पाया जाता है कि कठिन और समस्या की घड़ी में लोग हिम्मत छोड़ देते हैं। कुछ लोग तो असफलताओं के बाद प्रयत्न करना ही बंद कर देते हैं। मात्र प्रतिभावान होने से काम नहीं बनता क्योंकि कोई भी व्यक्ति सफलता तक एक छलांग में नहीं पहुंचता। बल्कि सफलता तो अनेक असफलताओं का सामना कर आपके जीवन में दस्तक देती है। हमारे वेदशास्त्र तो मनुष्यमात्र को सलाह देते हुए कहते हैं कि जीवन में सफलता हासिल करने हेतु महापुरुषों के पास जाकर उनसे तत्त्वज्ञान प्राप्त करो। ऐसे ही आध्यात्म से जुड़े मोटिवेशनल वीडियोज को देखने के लिए स्वामी मुकुन्दानन्द हिंदी के साथ बने रहिये। मोटिवेशन और साहस को कैसे करें अपने अंदर विकसित? कैसे कठिन समय में निरंतर करते जाएं प्रयास? कैसे करें शास्त्रवेदों से तत्त्वज्ञान अर्जित?
