संत तुकाराम महाराज - जीवनी एवं शिक्षा । Sant Tukaram's life and teachings

59 MinSant Tukaram

अभंग साहित्य के रचयता सन्त तुकाराम! आज हम एक और महान सन्त की चर्चा कर रहे हैं, जिनका योगदान भक्ति आन्दोलन में अविश्वसनीय था। जो देहु नाम के छोटे से गांव में जन्मे थे और मराठी भाषा में "अभंग" लिखते और गाते थे। अपने प्रिय विट्ठल भगवान को रिझाने के लिए उन्होंने असंख्य अभंगों का निर्माण किया। ईश्वर के प्रति उनकी श्रद्धा ऐसी अटूट थी कि कोई भी बाधा एवं रुकावट कभी उनकी भक्ति को प्रभावित नहीं कर सकी। उनका नज़रिया बड़ा अनूठा था, जो हर जगह भगवत तत्व को ही देखते और स्वीकार करते थे। न किसी के प्रति राग और न द्वेष। कीर्तन व नाम संकीर्तन की प्रणाली को आगे बढ़ाने में उनका नाम आज भी और आने वाले युगों में सदैव के लिए स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा। तो तुकाराम महाराज जी के जीवनी का संपूर्ण एपिसोड का रस पान करने के लिए तैयार हो जाइए।