रामजन्म के बाद... न सूर्य ढला, न शंकर जी रुके! रामायण 11/38
10 Min•Ramayan
अयोध्या में जब श्रीराम ने अवतार लिया, पूरा नगर दिव्य उत्सव में डूब गया। इस अद्भुत क्षण के दर्शन के लिए स्वयं भगवान शिव भी कैलाश से दौड़े चले आए, लेकिन पहली बार में उन्हें दर्शन से वंचित होना पड़ा। फिर भगवान शिव ने कौन-सी अनोखी युक्ति अपनाई? जब सीधे मार्ग से दर्शन नहीं मिले, तब उन्होंने कौन-सा "राम-बाण" चलाया जिससे प्रभु स्वयं पिघल गए और अपने भक्त पर कृपा बरसाई? इस कथा में जानिए कि श्रीराम के अवतरण के समय सूर्यास्त क्यों नहीं हुआ और कैसे "राम" बने "रामचंद्र"। स्वामीजी के मधुर वचनों में छिपा है भक्ति का वह रहस्य, जो आपके हृदय को भिगो देगा। पूरी कथा जानने के लिए यह वीडियो अंत तक अवश्य देखें।
In this episode Swamiji delineates the celebration after Sri Ram birth, how Lord Shiva comes for the darshan of Shree Ram, how he was denied then again called. What tactics did Lord Shiva adopt for the darshan of Lord Ram, what Ram-ban did he use after he was denied the darshan of Sri Ram. How does God melts and graces his devotees with his darshan.The sun did not set when Lord Ram descended on earth How did Sri Ram became Ramchandra? Listen to the full clip to know.
