5 ऐसी बातें जो आपको ज़रूर पता होनी चाहिए 🔥 । Golden Rules 1/21
9 Min•Knowledge
5 ऐसी बातें जो आपको ज़रूर पता होनी चाहिए 🔥 जीवन जीने की मैन्युअल गाइड | Manual Guide for Life 📖 गोल्डन रूल्स फ़ॉर लिविंग योर बेस्ट लाइफ, पर आधारित एक नई शृंखला आज से जेकेयोग इंडिया द्वारा आरंभ हो रही है, जो अगले 21 दिन तक चलेगी। इस सीरीज़ के पहले वीडियो में स्वामीजी जीवन की तुलना जगलिंग से करते हैं। वह कहते हैं कि बाजीगर के हाथ में अगर 5 गेंद हैं तो उसे उन सब पर समान रूप से ध्यान देना होगा। अगर उसका ध्यान एक से भी भटक गया तो वह गेंद नीचे गिर जाएगी। इसी तरह जीवन में जब कोई भी समस्या या विपत्ति आन पड़ती है, तब सबसे पहले हमें उसका सामना करके उससे अनुभव ज्ञात होता है और तब जाकर हम उससे कुछ सीखते हैं। लेकिन यह तो उल्टी बात हो गई। इसीलिए स्वामी जी ने मानव जीवन को सफलता और उन्नति की ओर ले जाने के लिए एक मैन्युअल गाइड का निर्माण किया है, जिससे आपको जीवन में सफलता मिलना निश्चित है। वह कहते हैं कि अगर हम अपने जीवन में १ अपने स्वास्थ्य, २ अपने संबंधों में ताल-मेल, ३ अपनी व्यावसायिक सफलता, ४ अपनी आर्थिक सुविधा और ५ अपनी आध्यात्मिक साधना में समान रूप से ध्यान दें तो हमें अपने जीवन को सार्थक बनाने से कोई नहीं रोक सकता।
