जब कोई insult करे तो क्या करना चाहिए । Golden Rules 18/21
11 Min•Success
अच्छा कहलवाने के बजाए, अच्छा बनने का करें प्रयास! कोई भी कार्य करने से पहले हमारे मन में प्रमुख विचार अक्सर यह रहता है कि लोग क्या सोचेंगे? लेकिन यह हमारे व्यक्तित्व की एक बहुत बड़ी कमजोरी है। क्योंकि चाहे आप कुछ भी करो आपके विरोध में कुछ लोग तो सदा खड़े रहेंगे ही। या तो लोग आपकी निंदा करेंगे या प्रशंसा। चूंकि वह आपको पूर्णतया नहीं जानते इसीलिए आपके बाहरी व्यक्तित्व को देखकर अपने विचार व्यक्त करते हैं। इससे बेहतर है कि आप उन्हें वह अधिकार न देकर और दूसरों की नज़रों में अच्छा कहलवाने के बजाय स्वयं अच्छा बनने का प्रयास करें, जिससे भगवान आपसे प्रसन्न हों। स्वामी मुकुन्दानन्द जी से जानिए कैसे दूसरों के विचारों से रहे अप्रभावित? कैसे बनाये अपने मन को सशक्त? लोगों की इंसल्ट का कैसे दें शालीनता से जवाब? कैसे पाएं अपनी भावनाओं पर नियंत्रण?
