अपने लिए सही करियर कैसे चुने ? Golden Rules 14/21

10 MinCareer

स्वामी मुकुन्दानन्द कहते हैं जैसे जीवनसाथी के चयन में सावधानी रखनी चाहिए ऐसे ही अपने कैरियर के चुनाव में भी हमें सतर्कता अपनानी चाहिए। बल्कि जीवनसाथी के साथ कम समय व्यतीत होता है और काम में अधिक। इसी के चलते वह गोल्डन रूल्स फ़ॉर लिविंग योर बेस्ट लाइफ सीरीज़ में इस बार योग्य कैरियर और उसकी विशेषताओं के विचार पर जोर देते हैं। स्वामीजी कहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति दिन में आठ घंटे काम करता है तो एक सप्ताह में पांच दिन एक वर्ष में पचास सप्ताह और पच्चीस से पैंसठ वर्ष तक अगर कोई औसत चालीस साल का कैरियर रखता है तो समझे कि उसने जीवन में 80,000 घंटे अपने कैरियर के प्रति समर्पित कर दिए। अब उसमें अगर आत्मतृप्ति न मिले तो जीवन का कितना बड़ा भाग तो असंतुष्टि में ही व्यतीत हो गया। लेकिन इसमें पैसों का कितना महत्व है? पैसे से आवश्यकताएं तो पूरी हो जाएंगी लेकिन संतोष आप एक एक क्षण क्या करते हैं, उससे मिलता है। इसके लिए स्वमीजी कुछ महत्वपूर्ण मापदंड के बारे में बताते हैं- 1 आपका जॉब आपकी रुचि का हो, जिससे आपको सुख और आनंद की अनुभूति हो। 2 आपका काम चुनौतीपूर्ण हो, जिसमें विकास के अनेक अवसर प्राप्त हों। बोरियत तब आती है जब काम में स्थिरता आ जाती है। 3 आपके काम के माध्यम से आपको विश्व को बदले में योगदान देने का मौका मिले। 4 आपका काम कठिन हो ताकि आपकी ग्रोथ न रुके। 5 उस काम में जो व्यक्तियों का माहौल मिलता है वह अनुकूल और सपोर्टिव हो।
Next in Playlist

Next in Playlist

5 ऐसी बातें जो आपको ज़रूर पता होनी चाहिए 🔥 । Golden Rules 1/21

5 ऐसी बातें जो आपको ज़रूर पता होनी चाहिए 🔥 । Golden Rules 1/21

अच्छा बनने के लिए मैं क्या कर सकता हूँ 🤔 । Golden Rules 2/21

अच्छा बनने के लिए मैं क्या कर सकता हूँ 🤔 । Golden Rules 2/21

क्या आप उतने सफल हैं जितने हो सकते हैं । Golden Rules 3/21

क्या आप उतने सफल हैं जितने हो सकते हैं । Golden Rules 3/21

गुस्से से परेशान है तो क्या करे ? Golden Rules 4/21

गुस्से से परेशान है तो क्या करे ? Golden Rules 4/21

बुरे समय में क्या करे ? Golden Rules 5/11

बुरे समय में क्या करे ? Golden Rules 5/11

संबंधों में तकरार, क्रोध और झगड़ें । Golden Rules 6/21

संबंधों में तकरार, क्रोध और झगड़ें । Golden Rules 6/21

टाइम मैनेज करने का बेहतरीन तरीक़ा । Golden Rules 7/21

टाइम मैनेज करने का बेहतरीन तरीक़ा । Golden Rules 7/21

निगेटिव विचार कैसे दूर करें ? Golden Rules 8/21

निगेटिव विचार कैसे दूर करें ? Golden Rules 8/21

हर रिश्ता एक बैंक अकाउंट है । Golden Rules 9/21

हर रिश्ता एक बैंक अकाउंट है । Golden Rules 9/21

लंका में राम भक्त । Golden Rules 10/21

लंका में राम भक्त । Golden Rules 10/21

दूसरों के कारण परेशान होने वाले लोग ये विडियो देखें । Golden Rules 11/21

दूसरों के कारण परेशान होने वाले लोग ये विडियो देखें । Golden Rules 11/21

दूसरों से स्वयं की तुलना करने के नुकसान । Golden Rules 12/21

दूसरों से स्वयं की तुलना करने के नुकसान । Golden Rules 12/21

जब कोई हमारा अपमान करे तो क्या करें ? Golden Rules 13/21

जब कोई हमारा अपमान करे तो क्या करें ? Golden Rules 13/21

अपने लिए सही करियर कैसे चुने ? Golden Rules 14/21

अपने लिए सही करियर कैसे चुने ? Golden Rules 14/21

Fearless कैसे बने ? Golden Rules 15/21

Fearless कैसे बने ? Golden Rules 15/21

कालिदास महामूर्ख से महाविद्वान कैसे बनें ? Golden Rules 16/21

कालिदास महामूर्ख से महाविद्वान कैसे बनें ? Golden Rules 16/21

अर्जुन के जैसे कैसे बनें ? Golden Rules 17/21

अर्जुन के जैसे कैसे बनें ? Golden Rules 17/21

जब कोई insult करे तो क्या करना चाहिए । Golden Rules 18/21

जब कोई insult करे तो क्या करना चाहिए । Golden Rules 18/21

क्यों हुआ सूर्य पुत्र कर्ण का जन्म ? Golden Rules 19/21

क्यों हुआ सूर्य पुत्र कर्ण का जन्म ? Golden Rules 19/21

रिलेशनशिप का असली मतलब क्या है ? Golden Rules 20/21

रिलेशनशिप का असली मतलब क्या है ? Golden Rules 20/21

जो हम पूजा-पाठ करते है वो भगवान को स्वीकार है या नहीं, कैसे जाने ? Golden Rules 21/21

जो हम पूजा-पाठ करते है वो भगवान को स्वीकार है या नहीं, कैसे जाने ? Golden Rules 21/21