अंधविश्वास से सावधान।
15 Min•Superstition
अज्ञान के कारण हम विभिन्न प्रथा, परम्परा, अंधविश्वास आदि के अधीन हो जाते हैं । आत्मकल्याण सही ज्ञान और उसमें विश्वास से होता है । अगर हम सही ज्ञान पर श्रद्धा करते हैं तो जीवन सही दिशा में आगे बढ़ता है। बुद्धि में सही ज्ञान धारण करके हमें कल्याण के मार्ग पर चलना चाहिए एवं ये पाखंड और अंधविश्वास से दूर रहना चाहिए।
