मोह माया से मुक्ति
18 Min•Grace
जीव और भगवान के बीच में अनादिकाल से एक झगड़ा चल रहा है, जिसके कारण हमारा काम नहीं बना, आज तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ। भगवान कहते हैं पहले शरणागत हो जाओ तब मैं कृपा करूँगा और जीव कहता है पहले कृपा करो तब मैं शरणागत होऊँगा । संसार में दिन रात विश्वास करने वाला ये मूढ़ मन आज तक भगवान पर विश्वास करके उनके शरणागत न हो सका । प्रस्तुत प्रवचन में स्वामीजी बताते हैं कि, भगवान की कृपा पाने हेतु , कुछ नियम का पालन करना अपेक्षित है।
