गुस्से से परेशान है तो क्या करे ? Golden Rules 4/21
10 Min•Anger Management
आज के भाग में स्वामी मुकुन्दानन्द हमें क्रोध पर नियंत्रण पाने के स्वर्णिम नियमों से अवगत करवा रहे हैं। गोल्डन रूल्स फ़ॉर लिविंग योर बेस्ट लाइफ के अंतर्गत इस एपिसोड में स्वामी जी बताते हैं कि क्रोध आने से हमें कैसे नुकसान पहुंचता है? इसका उत्तर श्रीकृष्ण भगवद्गीता में देते हैं कि क्रोध आने से हमारी बुद्धि नष्ट हो जाती है और बुद्धि के नष्ट होने से आत्मा का पतन होना निश्चित है। फिर बताते हैं क्रोध आता क्यों है? इसका कारण है कामना। जब हम कामना बनाते हैं और उस कामना की पूर्ति में बाधा आ जाती है तब हमें क्रोध आता है। इसके उपाय में वह कहते हैं कि आप अपनी कामना को भगवान की ओर मोड़ दीजिये। श्रीकृष्ण कहते हैं कि जब मन को भगवान का श्रेष्ठ भक्ति रस मिलेगा तब संसार के विषय रसों से वैराग्य हो जाएगा। जब कामना खत्म हो जाएगी तो क्रोध की जननी ही समाप्त हो जाएगी। लेकिन इस अवस्था तक पहुंचने में हमें समय लगेगा। तो इसका समाधान भी स्वामीजी ने बताया कि जब आपको क्रोध का आवेश आये तो उसपर तुरंत प्रतिक्रिया न देकर आप 1 मिनट का पॉज ले ताकि विवेक शक्ति के माध्यम से आपको सोचने का समय मिल जाये कि क्या क्रोध करने से मुझे लाभ होगा? और जब उत्तर आएगा कि नहीं तब आप स्वतः ही क्रोध नहीं करेंगे।
