हमारा अपना कौन है? दिन शुरू करने से पहले इसे अवश्य देखें।
8 Min•Relationships
जब तक हम ये विचार नहीं करेंगे की भगवान ने हमारे ऊपर कितना उपकार किया है तब तक प्रेम नहीं होगा। भगवान की कृपा हम पर जन्म लेने से भी पहले माता के गर्भ में ही शुरू हो जाती है।जिस प्रकार एक व्यक्ति बिना जल और वायु के ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकता उसी प्रकार एक जीव भी परमात्मा की कृपा के बिना अपना जीवन यापन नहीं कर सकता।भगवान की कृपाओं पर विचार करके यह निश्चित कर लेना चाहिए की भगवान अवश्य ही हमारा कोई सम्बंधी है। सम्बंध ज्ञान परिपक्व होने से प्रेम स्वत: ही बढ़ेगा। अत: जीवन में हमेशा विचार कर लेना चाहिए की हमारा अपना कौन है ?
