Will Power को कैसे बढ़ायें ?
7 Min•Success
जीवन में सफलता पाने का सबसे बड़ा रहस्य आत्म संयम (self control /will power) है । विवेक शक्ति का प्रयोग कर हम अपने मन को लाभकारी कार्यों में लगा सकतें हैं । इसी प्रकार मस्तिस्क को अभ्यास द्वारा विकसित कर, will power और self-control को बढ़ाया जा सकता है। स्वामीजी द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में ऑक्टूबर से मार्च अनेक कार्यकर्मो जैसे कि, आध्यात्मिक प्रवचन शृंख्ला, भक्तियोग साधना शिविर, योग शिविर, इत्यादि का आयोजन किया जाता है | आप सभी कार्यकर्मो की अधिक जानकारी हमारे वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।
