जो चाहो वो पाओ | Law of Attraction
6 Min•Will Power
हम जहाँ है और हम जहाँ पहुँचना चाहते हैं ये gap जब असहनीय हो जाएगा तब सफलता की ओर हम अग्रसर होंगे। मुझे अब ये स्वीकार नहीं है, लक्ष्य तक पहुँचने के लिए मैं सब कुछ करूँगा। जब ये विचार हमारे मन में दृढ़ होगा और उसको क्रियान्वित करने कि तीव्र इच्छा होगी तब हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं। किसी भी चीज़ को प्राप्त करने के लिए पहले कामना बनानी होगी फिर संकल्प लेना होगा फिर प्रयत्न करना होगा तब वो लक्ष्य प्राप्त होगा। अतः जीवन में सफलता प्राप्त करने का प्रथम शर्त तीव्र इच्छा।
