सांसारिक कर्त्तव्य करते हुए भक्ति कैसे करें?
15 Min•Attachments
संसार में आसक्त रहकर हम भगवान को भूल जाते हैं। केवल दुःख कष्ट के समय हमें भगवान का स्मरण होता हैं। तो हम संसार के कर्म करते हुए भी भगवान की भक्ति कैसे करें, उनका स्मरण कैसे करें स्वामी मुकुन्दानन्द इस प्रवचन-अंश में प्रस्तुत कर रहें हैं।
