मन को काबू में कैसे करें?
15 Min•Mindsets
दो व्यक्ति एक ही परिस्थिति से गुज़रे लेकिन उनके मनोभाव भिन्न थे। एक ही पिता के दो पुत्र, एक ने पिता के अवगुणों को अपने जीवन में उतारा और अपने जीवन को भी नष्ट किया। दूसरे ने उन्ही परिस्थितियों में सही गलत का निर्णय कर, प्रण लिया कि वो कभी गलत मार्ग पर नहीं चलेगा। संसार में ऐसी विविधता क्यों है? हमारे जीवन में सफलता प्राप्त होने का निर्णय कौन करता है? Distraction भरे संसार में हम अपने मन को कैसे केंद्रित कर, कार्यक्षेत्र में योग्य बनेंगे?
