राधा रानी कौन हैं? राधा तत्त्व | Who is Shree Radha Rani? Radha Tattva by Swami Mukundananda
8 Min•Radha Krishna
स्वामीजी द्वारा श्री राधा तत्त्व का अति संक्षिप्त, स्पष्ट एवं अतिशय सरल विवेचन।
राधा-कृष्ण के दिव्य संबंध के आध्यात्मिक रहस्यों को जानें! इस ज्ञानवर्धक वीडियो में स्वामी मुकुंदानंद जी बताते हैं कि श्री कृपालुजी महाराज द्वारा वर्णित राधा और कृष्ण के अटूट बंधन का क्या महत्त्व है। जानें क्यों राधा के माध्यम से ही कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है और राधा की सेवा से स्वचालित रूप से श्रीकृष्ण की सेवा कैसे होती है। "महाभाव" के सर्वोच्च स्वरूप और कैसे स्वयं कृष्ण ने चैतन्य महाप्रभु के रूप में राधा की भक्ति का अनुभव किया, इसके बारे में भी जानें।
ऐसे प्रेरणादायक वीडियो के लिए स्वामी मुकुंदानंद हिन्दी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, जिसमें माइंड मैनेजमेंट, लाइफ ट्रांसफॉर्मेशन, और आध्यात्मिक ज्ञान शामिल है। और नए वीडियो की सूचना पाने के लिए बेल आइकन को दबाना न भूलें!
Unlock the spiritual secrets of Radha-Krishna's divine relationship! In this enlightening video, Swami Mukundananda explains the inseparable bond between Radha and Krishna, as described by Shree Kripaluji Maharaj. Discover why Radha is the key to receiving Krishna's grace and how serving Radha automatically leads to serving Krishna. Learn about the highest form of divine love, "Maha-bhava," and how even Krishna incarnated as Chaitanya Mahaprabhu to experience Radha’s devotion.
