कर्म सिद्धांत | शरणागति का रहस्य - 28/28
9 Min•Sharanagati
अनेक जन्मों से हम भक्ति करते चले आ रहे हैं । यह हमारा पहला जन्म नहीं जिसमे हमने भक्ति का प्रयास किया है । आज आपकी ये रुचि है की आप भगवत विषय सुनना चाहते हैं, यह प्रमाण है की आपके पूर्व जन्म के पुण्य है । तो हम लोगों ने पूर्व जन्मों में भी प्रयास किया, किन्तु सफलता नहीं मिली । क्यों ? क्योंकि हम शरीर से भक्ति, शरणागति करते रहे परन्तु हमारा मन संसार में ही आसक्त था ।
भगवान की कृपा पाने हेतु शरणागति अनिवार्य है। इसीलिए शरणागति का तात्पर्य जानना आवश्यक है। शरणागति की आवश्यकता क्योँ है, उससे किस चीज़ की प्राप्ति होती है एवं शरणागत होने का क्या उपाय है, 'शरणागति का रहस्य' नामक इस नई प्रवचन श्रृंखला में हम इन सब प्रश्नों का उत्तर समझेंगे ।
